वीडियो: रिलायंस पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह निकला पानी, कई लोगों ने की शिकायत, पंप बंद किया
बीएनपी थाने के सामने स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में कई लोगों ने पेट्रोल में पानी की शिकायत की, संचालक ने जांच करवाने के लिए सुबह से पेट्रोल पंप बंद किया, कई लोगों को पैसे वापस किए
Posted by Dewas Live on Saturday, 27 June 2020
देवास लाइव। मक्सी रोड पर बीएनपी थाने के सामने स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर शनिवार को पेट्रोल के साथ पानी भी निकलने लगा। कई वाहन चालकों ने इसकी शिकायत की और कई वीडियो वायरल हुए।
डॉक्टर अश्विन दुबे ने अपनी कार में इसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाया था। लेकिन उज्जैन रोड ब्रिज के पास ही कार बंद हो गई। जब कार मैकेनिक ने कार को चेक किया तो उसमें पेट्रोल कम पानी ज्यादा निकलता हुआ नजर आया। डॉक्टर अश्विन शिकायत लेकर पंप पर गए तो उनके पैसे लौटा दिए गए। कई दोपहिया वाहन चालकों ने भी गाड़ी से बोतल में पेट्रोल निकाला तो उसमें पानी ही पानी नजर आया।
खाद्य विभाग ने पेट्रोल के साथ पानी मिलने की शिकायत पर सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है। पेट्रोल पंप संचालक वरुण अग्रवाल ने मीडिया से कहा की बारिश होने पर टैंक में पानी आ गया होगा। यही नहीं उन्होंने वाहन चालकों पर उल्टा आरोप लगा दिया कि दोपहिया वाहनों में बारिश के दिनों में पानी आ जाता है।
बीएनपी थाने के सामने स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में कई लोगों ने पेट्रोल में पानी की शिकायत की, संचालक ने जांच करवाने के लिए सुबह से पेट्रोल पंप बंद किया, कई लोगों को पैसे वापस किए
Posted by Dewas Live on Saturday, 27 June 2020