देवास लाइव। सफाई पखवाडा प्रारंभ होने से शहर मे सफाई कार्य व्यापक रूप से अधिकाधिक दिखना प्रारंभ हो गया है।
इस बारे मे आयुक्त ने चर्चा मे कहा कि मेरे द्वारा सफाई पखवाडा कार्य को शुरू करवाना शहर को ओर ज्यादा साफ रखना है। इसमे निगम की स्वास्थ्य विभाग, निगम लोक निर्माण विभाग टीम का पुरा प्रयास है। दिन ओर रात की सफाई से शहर स्वच्छ हो इस हेतु एक दिन मे 5 झोन के वार्डो मे सफाई कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। उसकी सराहना अब देवास के रहवासियो द्वारा की जा रही है। आम नागरिको को कहना है कि हमारा शहर स्वच्छता मे देश मे 10 वें नम्बर पर आया था, किन्तु विगत वर्षो मे स्वच्छता मे पिछड गया। नागरिको का कहना है कि हम देवास को पुनः 10 के अन्दर लाकर रहेगे। हम निगम की टीम के साथ हमारे वार्ड, मोहल्ले मे साफ-सफाई रखने के लिये निगम टीम के साथ है।
आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा आम नागरिको को विश्वास दिलाया कि हमारी भी कोशिश, भरपूर प्रयास से एवं आपके सहयोग से हम स्वच्छता अभियान 2021 की तैयारी मे जुट गये है। जरूर कामयाब होगें। आम नागरिको के बगैर हम देवास को स्वच्छ नही रख सकते है। ऐसे आपके सहयोग के साथ सफाई पखवाडा निरंतर चलाकर देवास के आम नागरिको की समस्याओ का निराकरण करते रहेगें। साथ ही बारीश के कारण किचड वाले स्थानो पर भी मुरम डालकर किचड से उस एरिये के नागरिको की समस्याओ का निराकरण करेगें। आयुक्त द्वारा पखवाडे मे जनता का सहयोग पौधारोपण मे सहयोग के साथ ही घर से बाहर के कार्यो मे मास्क लगाकर रखने को कहा है।

