देवासराजनीति

वीडियो: सीवरेज कनेक्शन में शुल्क नहीं लिए जाने को लेकर कांग्रेस का प्रभावी आंदोलन, बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने नगर निगम पहुंच कर दिया ज्ञापन

देवास। देवास नगर निगम के द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट में शहर के लोगों के घरों की नालियों को जोड़ने के लिए भारी-भरकम राशि निर्धारित की गई थी जिसको लेकर कांग्रेस ने शहर के 45 वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था। जिसमें मांग की गई थी कि नगर निगम निशुल्क रूप से सीवरेज में घरों की नालियों के कनेक्शन करें उसी मांग के पत्रों को टोपलियो में भरकर जिसे महिलाओं ने अपने सिर पर उठा रखा था लेकर आज पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में एवं शहर जिला काग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के मार्गदर्शन में जवाहर चोक से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन झंडे बैनर ढ़ोल ढमाके के साथ नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की पूर्व नगर निगम परिषद ने मैं जब सांसद था और मेरे द्वारा जब सीवरेज को लेकर 154करोड रुपए की राशि लाकर दी गई थी उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया । सीवरेज प्रोजेक्ट के अनुबंध में कहीं भी है नहीं दर्शाया गया है कि शहर के लोगों से उनके घरों की नालियों को जोड़ने के लिए नगर निगम राशि लेगा अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं । राजभवन के इशारे पर नगर निगम संचालित हो रही है जो उचित नहीं है ।नगर निगम निशुल्क रूप से लोगों को सीवरेज के कनेक्शन दें।
इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि नगर निगम सीवरेज प्रोजेक्ट में लोगों के घरों की जालियों को जोड़ें उनका मेंटेनेंस और नियंत्रण दोनों नगर निगम रखें ज्ञापन में इन्हीं बातों का उल्लेख किया गया जिसमें कहा गया कि कनेक्शन निशुल्क रूप से दिया जाए निगम कमिश्नर विशाल सिंह ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि आपने जो ज्ञापन मुझे दिया है उस पर विचार कर एक-दो दिन में इसमें निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन का वाचन इनका नेत्री श्रीमती शबाना सुहेल ने किया एवं अंत में आभार कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने माना । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री जय सिंह ठाकुर शिवा चौधरी मनीष चौधरी भगवान सिंह चावड़ा दिनेश बैरागी नजर शेख विक्रम पटेल एजाज शेख़ रमेश व्यास नरेंद्र यादव प्रदीप चौधरी ज्ञान सिंह दरबार संतोष मोदी जितेंद्र सिंह गौड़ दिग्विजय सिंह झाला उमेश प्रताप सिंह गोड़ अकील हुसेन अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा दीपेश कानूनगो इम्तियाज शेख भल्लू दीपक चौधरी राधा किशन सोलंकी आबिद खान प्रतिक शास्त्री ओमकार चौधरी सतीश पुजारी चिंटू दारू प्रमोद सुमन सलीम पठान शकील शेख राजेश राठौड़ प्रवीण श्रीवास्तव आदित्य दुबे वसीम हुसेन राजू दरबार चंद्रपाल सिंह सोलंकी ईशान राणा जाकिर उल्ला शेख ओम राठौड़ कैलाश पटेल वंदना पांडे अलका शर्मा वर्षा निगम साधना प्रजापति मीणा फ़ानी तेजू भाई मोहिनी बैरागी गोवर्धन देसाई शाहिद मोदी दिलीप परमार हिम्मत सिंह चावड़ा कुद्दुस शेख दीपेश हरोड़ा छोटू सिंह गुर्जर अयूब भारतीय जॉनी भाई धर्मेंद्र पटेल अकरम तृप्ति धर्मेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button