देवास लाइव। देवास में नाबालिग बच्चियों के साथ चाइल्ड एब्यूज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शरीफ नाम के व्यक्ति पर छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार रविवार को शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बच्ची घर पर अकेली थी उसके माता-पिता काम पर गए थे। इसी दौरान घर के सामने रहने वाले शरीफ अंकल नाम के व्यक्ति ने उसे अपने घर पर बुलाया। बच्ची जब नहीं गई तो उसे हाथ पकड़ कर अपने घर ले गया और मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा कर हरकतें शुरू कर दी। यही नहीं बच्ची को बुलाने के लिए एक लड़की जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे भी पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। दोनों एक साथ चिल्लाई और मौके से भाग आईं।
इस बात की जानकारी जब हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने पीड़ित को पुलिस के पास भेजा।
देर रात थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी शरीफ पर धारा 354 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (पॉक्सो) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।