देवासप्रशासनिक

शहर के गगरानी हास्पिटल से मिली एक्सपायरी डेट की स्पिरिट, क्लिनिक एस्टाब्लिश्मेंट के तहत की जाएगी कार्यवाही

संयुक्त जांच दल द्वारा मेडिकल स्टोर एवं नर्सिंग होमों का किया निरीक्षण

देवास, 16 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश एडीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान ने मेडिकल स्टोर, अस्पताल एवं नर्सिंग होमों के निरीक्षण के लिए दल गठित किया। गठित जांच दल में सम्मिलित सदस्य तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर, तहसीलदार श्रीमती राजश्री चौहान, औषधि निरीक्षक श्री योगेंद्र यादव, उपनिरीक्षक कोतवाली श्री दीपक काम्बले ने आज शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर, अस्पतालों एवं नर्सिंग होमों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गगरानी अस्पताल से एक्सपायरी डेट की स्पिरिट पाई जाने पर दल द्वारा कार्यवाही की गई।
औषधि निरीक्षक श्री योगेंद्र यादव ने बताया कि एडीएम श्री चौहान द्वारा गठित जांच दल ने आज शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों, अस्पतालों एवं नर्सिंग होमों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गगरानी हास्पिटल से एस्पायरी डेट की टिन्‍चर बैंजोलिन की 400 एमएल की 3 बोतलें, रेगुलर स्पिरिट की 400 एमएल की 01 बोतल, आईसो प्रोफाइल स्पिरिट की 400 एमएल की 01 बोतल तथ सेलवॉन 01 लीटर की 02 बोतल जप्त की गई। उन्होंने बताया कि जांच दल द्वारा जप्त की गई स्पिरिट पर क्लिनिकल एस्टाब्लिश्मेंट एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button