देवासराजनीति

शहर को 9 नई सिटी बस मिली, विधायक द्वारा 3 करोड 50 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन

 

देवास। नगर निगम द्वारा शहर मे किये जा रहे विकास कार्यो की कडी मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा 3 करोड 50 लाख की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

 देवास शहर के चहुॅमुखी विकास के लिये निरंतर चल रहे विकास कार्यो मे कई उपलब्धियो के साथ शहर मे श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्र्पोटस पार्क के रूप मे शहर के बच्चो के स्वस्थ्य मनोरंजन एवं खेलो मे अपना स्थान राष्ट्रीयस्तर पर ले जाने हेतु सभी खेलो के लिये सौगात विधायक द्वारा दी गई। इसी तारतम्य मे विधायक द्वारा टाटा चौराहा पर इप्का कम्पनी द्वारा सीएसआर फण्ड से तथा एसकुमार इन्डस्ट्रीज चौराहे पर बायलोचर कम्पनी द्वारा सीएसआर फण्ड से नवीन निर्माणाधीन स्र्पोटस पार्क की सौगात देते हुये भूमिपूजन किया। 

इसी के साथ मीठा तालाब स्थित हार्टिकल्चर प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण तथा देवास शहर के आम नागरिको को आवागमन की सुविधा देते हुये मुख्य बस स्टेण्ड से शहर मे सीटी बस संचालन हेतु विधायक द्वारा एसडीएम व कार्यपालन अधिकारी देवास सीटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड प्रदीप सोनी के साथ हरी झण्डी दिखाकर सीटी बस का शुभारंभ करते हुये सीटी बस स्टॉप पर अब मातृशक्तियो को सुगम एवं सुविधाजनक प्रतिक्षालय मिले इस हेतु महिला प्रतिक्षालय का भी शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया। 

इसी अन्तर्गत माताजी टेकरी शंख द्वार पर अनउपयोगी फुलो से दिये एवं धुप बत्ती बनाये जाने हेतु प्रोसेसिंग प्लांट एवं शहर व मुख्य जिला चिकित्सालय मे ईलाज हेतु आने वाले नागरिकगणो को स्वच्छ व स्वादिष्ट भोजन प्राप्त हो इस ओर भी ध्यान देते हुये विधायक द्वारा शासन योजनान्तर्गत पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई का शुभारंभ करवाया। तत्पश्चात विधायक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शहर हित मे नागरिको के लिये स्वच्छ शहर, स्वास्थ्य लाभ व सुगम आवागमन जैसी सभी सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुये शहर मे अधिक से अधिक विकास कार्य हों जिससे आमजनो को रोजगार से लेकर सभी सुविधा प्राप्त हो इन बिन्दुआ को लेकर आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेगें। 

विधायक के साथ इन अवसरो पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी सहित भाजपा नेता भरत चौधरी, रवि जैन, संतोष पंचोली, जूगनू गोस्वामी, गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिह बैस, रेवंत राजोले, मिलिंद सोलंकी, सत्यनारायण वर्मा सहित इप्का लेबोरेटरी लिमि से चन्द्रसेन हिलाल, बायलोचर कम्पनी से अखिलेश कुमावत, सौरभसिंग चौहान, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया देवास सीटी बस प्रभारी सुर्यप्रकाष तिवारी आदि सहित गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button