देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

शिक्षाविद व अधिवक्ता कैलाश चंद्र आचार्य का निधन, देवास के शिक्षा जगत में शोक

0

देवास लाइव। पिछले 30 वर्षों से देवास में शिक्षा जगत मैं अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शिक्षाविद और अधिवक्ता कैलाश चंद्र आचार्य का आज निधन हो गया। 4 दिन पहले ही कोरोना संदिग्ध के रूप में अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। आज अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

उनके निधन की सूचना मिलते ही अशासकीय शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई। इनोवेटिव स्कूल के संचालक मकसूद सर ने बताया की शिक्षा जगत को आचार्य सर के निधन से बहुत हानि पहुंची है। वे पिछले 30 वर्षों से विद्या विनय नाम के स्कूल का संचालन कर रहे थे। उन्होंने अशासकीय स्कूल संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। उनके जाने से देवास के शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

मरणोपरांत कैलाश चंद्र आचार्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन शुरुआत में उन्हें कोरोना के लक्षण थे जिसके बाद उन्हें भर्ती किया गया था।