देवास। एस.कुमार में विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है। पूर्व महापौर शरद पाचुनकर ने बताया की श्रम अधिकारी को अनेक आवेदन दिए जा चुके हैं। श्रम अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई ना कर श्रमिकों के साथ व्यवहार भी अच्छा नहीं कर रही है। अभी तक न पगार नहीं दी गई है। इस बात की जानकारी कलेक्टर महोदय को अनेक बार पत्र एवं ज्ञापन के माध्यम से दी गई है।
श्रम अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहती। फोन पर भी चर्चा नहीं कर रही है। वर्तमान कोरोना कैसी महामारी में श्रमिक बहुत परेशान है। काफी कठिनाइयों में परिवार पाल रहे है। महामारी के कारण हम आंदोलन का रास्ता नहीं अपनाना चाहते पर घर के बच्चे भूखे रहेंगे। तो मजबूरी में यह कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जवाबदारी श्रम अधिकारी की होगी।

