देवास
संस्था रॉयल ब्रिगेड टीकाकरण करवाने आए बुजुर्गों की कर रही मदद, वार्ड स्तर पर कर रहे लोगों को जागरूक
देवास। महाराज विक्रम सिंह पवार द्वारा संचालित संस्था रॉयल ब्रिगेड जिला अस्पताल में वॉलिंटियर के रूप में काम कर टीकाकरण करवाने आ रहे बुजुर्गों की मदद कर रही है। जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन बुजुर्ग टीका लगवाने आ रहे हैं। कई बुजुर्गों को टीकाकरण की प्रक्रिया समझ में नहीं आती है। जिसको लेकर रॉयल ब्रिगेड की टीम उनकी मदद करती है। रॉयल ब्रिगेड के विशाल रघुवंशी ने बताया कि संस्था द्वारा वार्ड स्तर पर भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।