देवास
सरस्वती शिशु मंदिर में तहसीलदार को तिलक और नारियल से स्वागत कर डायवर्सन शुल्क सौंपा
देवास लाइव। बालगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ने डायवर्सन शुल्क खुद तहसीलदार को बुलाकर जमा किया। तहसीलदार पूनम तोमर का तिलक लगाकर स्वागत किया। नारियल भेंट कर दिया, 2 लाख 68 हजार का चेक दिया।
इन दिनों प्रशासन द्वारा बकाया शासकीय डायवर्सन शुल्क की वसूली की जा रही है। बालगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के संचालकों ने खुद तहसीलदार पूनम तोमर को परिसर में बुलवाया और नारियल और तिलक लगाकर स्वागत किया। संचालकों ने ₹268000 का चेक तहसीलदार पूनम तोमर को सौंपा।