देवास। पं. दिपेश कानूनगो ने बताया कि पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा देवास जिले की नर्मदा हाटपिपलिया माइक्रो सिंचाई परियोजना की जल प्रशासकीय स्वीकृति हेतु सोनकच्छ विधानसभा के सिंचाई परियोजना से छूटे हुए 65 गांव को जोडऩे के लिए एवं हंडिया बैराज की निविदा लगाने हेतु एवं नजूल की अनुमति में आ रही कठिनाई और इनकी पेंकी प्लाट की भवन निर्माण की अनुमति विषय को लेकर आज 2 मार्च से प्रात: 10 बजे श्री खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होकर एक 9 मार्च को भोपाल पहुंच कर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा। वर्षों पूर्व उनके द्वारा देवास में की गई घोषणाओं को उन्हें स्मरण कराया जाएगा।