अपराधदेवास

सिया से गायब हुई 3 बच्चियों समेत मां राजस्थान के निंबाहेड़ा में मिली, ले जाने वाला रिश्तेदार भी गिरफ्तार

 

देवास लाइव। समीपस्थ ग्राम सिया से 17 दिन पहले एक महिला अपनी 3 बच्चियों के साथ लापता हो गई थी। पुलिस ने दिन-रात एक कर चारों को राजस्थान के निंबाहेड़ा में खोज लिया है।

पुलिस सभी को लेकर शनिवार तक देवास पहुंच जाएगी।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मां और तीन बच्चियों को उनका रिश्तेदार कृष्ण पाल सिंह ही निंबाहेड़ा ले गया था। उसने महिला के ससुराल में झांसा दिया कि वह महिला और बच्चियों को मायके छोड़ देगा। महिला और बच्चों को रिश्तेदार समेत बस में बैठाने के लिए उनका पति खुद गया था इसके बाद पूरा परिवार गायब हो गया।

मामले में आराेपी ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा में पहुंच कर माेबाइल में दूसरी सिम डाली जिसे साइबर सेल ने ट्रेस कर लिया। पुलिस की टीम निंबाहेड़ा में ही मौजूद थी उसी वक्त बस स्टैंड पर गायब हुई एक बच्ची के घूमने की सूचना मिली। निंबाहेड़ा और देवास पुलिस ने मिलकर परिवार को खोज निकाला। महिला के रिश्तेदार कृष्णपाल ने बाकायदा किराए का मकान भी ले लिया था। महिला के बयान के आधार पर अब आरोपी पर अन्य धाराओं पर भी प्रकरण दर्ज हो सकता है।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button