देवास लाइव। सीवरेज का कार्य लगभन पूर्ण होने से घर के सीवरेज का सीवरेज लाईन से कनेक्शन लेना अनिवार्य है। सीवरेज कनेक्शन लेने से घरो की सीवरेज समस्या से निदान पा सकेगें। जिन घरो मे सीवरेज लाईन से अपने घरो का सीवरेज कनेक्शन नही लिया गया है वे अपने घरो के सीवरेज का कनेक्शन तत्काल करावें। कनेक्शन नही होने की दशा मे या नही लिया जाता है तो होगी चालानी कार्यवाही सभी बेक लेन का कार्य पूर्ण हो गया है।
नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, शाहीद अली एवं सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी से आयुक्त ने चर्चा के दौरान बेक लेन की सम्पूर्ण जानकारी चाही गई। ऐसे स्थान जहॉ बेक लेन का कुछ कार्य शेष होने या घरो का सीवरेज पानी से भराव हो रहा हो ऐसे स्थानो का निरीक्षण कर रिर्पोर्ट तत्काल प्रस्तुत करे, जिसकी मानिटरिंग कर रिर्पोर्ट अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता को देगें। आयुक्त ने बताया कि विधिवत पी.ओ.एस. मशीन से निगम कर्मचारी द्वारा सीवरेज कनेक्शन लिये जाने हेतु मौके पर ही आवेदन के साथ निर्धारित राशि रूपये 250 जमा करने के पश्चात कनेक्शन देगें। सीवरेज कनेक्शन नही लेने की स्थिती मे भवन मालिको पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। कनेक्शन करवाने एवं चालानी कार्यवाही के लिये तीनो प्रभारी झोनल अधिकारीयो एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षको एवं वार्ड दरोगाओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी के साथ देवास नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के लिये स्वच्छता अभियान प्रारंभ हेतु तैयारी की। जिसमे प्रतिदिन चलने वाली दिन एवं रात्रीकालीन सफाई, नाली सफाई, मुत्रालय, शौचालयो की सफाई के साथ आम जनता का फीड बेक भी निगम जानना चाहेगा। खुले प्लॉटो पर गंदगी पाये जाने पर प्लॉट मालिको पर भी चालानी कार्यवाही की जावेगी। इसमे शहर के आम नागरिको से अपेक्षा है खुले प्लॉटो पर कचरा एवं गंदगी न करें, स्वच्छता मे सहभागी बने। आयुक्त द्वारा स्वच्छता के कार्यो का औचक निरीक्षण भी किया जावेगा। सौंपे गये दायित्वो मे लापरवाही पाये जाने संबंधितो पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी। अमानक पॉलिथिन का उपयोग बन्द करने एवं ठेले, रेस्टोरेंट, सब्जी, दूध विक्रेताओ की दुकानो को चेक करने के साथ अब पॉलिथीन विक्रेताओ पर भी चालानी कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को दिये। आयुक्त ने कहा कि सभी सार्वजनिक शौचालयो, मुत्रालयो के आस-पास आम नागरिको को कोई परेशानी नही होवे यह भी सुनिश्ति करें। आयुक्त ने कहा कि स्वछता सर्वेक्षण 2021 अब दूर नही हम कितने तैयार है, हमने क्या तैयारी की है, रंग रोगन, सफाई, बिजली, नाली आदि व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई। उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा द्वारा अपने कार्य क्षेत्रो की जानकारी से प्रतिदिन प्रभारी सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया।