देवास लाइव। सोनकच्छ थाना प्रभारी प्रीति बाथरी को पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने रात में लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर अब नाहर दरवाजा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती को सोनकच्छ भेजा गया है।
सोनकच्छ पोस्टिंग के समय से ही प्रीति बाथरी विवादों में घिर गई थी। उनका अभिभाषको और पत्रकारों से दुर्व्यवहार को लेकर भी विवाद चल रहा था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई थी। यही नहीं उन्होंने कुछ अजीबोगरीब फरमान भी जारी किए थे जिससे वे चर्चा में थी।