देवास

स्कूल का तुगलकी फरमान घर पर भी स्कूल ड्रेस पहन कर ऑनलाइन क्लास करो, कोर्स भी बदल दिया

 सेंट मैरी कॉन्वेंट के पलको पर पड़ रहा है अतिरिक्त आर्थिक बोझ- झाला, युवा कांगे्रस प्रतिनिधि मंडल ने की जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा



देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल से चर्चा की। झाला ने बताया कि सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के कई पालकों से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ है सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा समस्त बच्चों एवं अभिभावकों पर नया कोर्स खरीदने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। जबकि अन्य किसी भी विद्यालय में इस वर्ष कोर्स चेंज नहीं किया गया है।


 हम सभी जानते हैं कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण देश का प्रत्येक परिवार परेशान हुआ है। सभी पर आर्थिक बोझ बढ़ा है, ऐसी स्थिति में अगर इस वर्ष भी गत वर्ष वाला ही कोर्स रखा जाता है तो अधिकतर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने सीनियर छात्र छात्राओं से निशुल्क  पुराना कोर्स प्राप्त कर आर्थिक रूप से फायदा उठा सकते हैं। परंतु वर्तमान में कन्वेंट स्कूल द्वारा कोर्स चेंज करने के लिए गए निर्णय से प्रत्येक परिवार पर  4000 से 10000 तक का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा में यह भी बताया कि स्कूल द्वारा विशेष दुकान का पता एवं फोन नंबर दिया जा रहा है जहां से किताबें मिल सकती हैं। जिन तीन दुकानों का एड्रेस दिया जा रहा है इनमें से दो दुकानदारों के पास किताबें उपलब्ध नहीं है। स्कूल यह केवल अपने बचाव के लिए कर रहा है। कोर्स एक विशेष दुकान पर ही प्राप्त हो रहा है। अभिभावकों की मजबूरी है कि वह दुकानदार जिस कीमत पर पुस्तकें देगा उन्हें उसी कीमत पर पुस्तकें लेना होगी। एक निश्चित दुकान को अपने स्कूल का पूरा कोर्स देना कहीं ना कहीं बड़े कमीशन खोरी का मामला भी लग रहा है । 

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि कम से कम इस वर्ष कोर्स चेंज नहीं किया जाए एवं ऑनलाइन क्लास में यूनिफॉर्म पहनकर बैठने पर भी जोर ना दिया जाए तथा सभी विषयों पर जांच की की जाए। साथ ही कहा है कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है तो युवा कांग्रेस को मजबूरन उग्र आंदोलन भी करना पड़ सकता है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित रितेश त्रिपाठी, हिम्मत सिंह चावड़ा, नईम अहमद, मनीष जोशी, विजय सिंह चौहान, अनस शेख, शक्ति सिंह ,शुभम धोटे मौजूद रहे।
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button