देवास

आक्रोशित पंचायत कर्मियों ने धरना स्थल पर मांगो को लेकर अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

देवास। संयुक्त मोर्चा के आव्हान हड़ताल पर बैठे मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आक्रोशित अधिकारी कर्मचारी ने आंदोलन के 7 वे दिन गुरुवार को अर्धनग्न होकर अनोखे रूप से विरोध प्रदर्शन किया। 
पंचायत कर्मियों ने कहा कि हम अपने अधिकार मांग कर रहे है, किसी से भीख नहीं मांग रहे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सम्पूर्ण अमला एक सप्ताह से काम कलम कार्यालय बंद कर चरणबद्ध आंदोलन पर उतारू है। इसी कड़ी में मंडूक पुष्कर धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर और संयोजक जतिन चौधरी के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर गगन भेदी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी कर्मचारियों को डराया-धमकाया जा रहा है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निदा करते है और चेतावनी देते है कि यदि दमनकारी नीति अपनाई गई तो आंदोलन उग्र होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 
इस अवसर पर धरना स्थल पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, गब्बू सिंह ठाकुर, दिनेश शर्मा, विश्वास बघेल, मोहन बड़वाया, हरीश जोशी, विक्रम नागर, गोपाल पंचोली, दिनेश तंवर, जगदीश जाट, दिनेश शर्मा संगठन मंत्री बलराम जाट, विजय माली, कन्हैयालाल पटेल, मनीष पटेल, रंजना जोशी, नरोत्तम शाक्य, महेश्वर दयाल दीक्षित, भावना श्रीवास्तव, सुमन शुक्ला, राखी तिवारी, अमित जायसवाल, संतोष सिंह ठाकुर, हरीश जोशी, विक्रम सिंह नागर, सिंकदर पटेल, सौरभ अग्रवाल, हुकुम मंडलोई, घनश्याम चौधरी, दिनेश जसौंधी, जगदीश राजपूत, जगदीश नरवरिया सहित बड़ी संख्या में जिले के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री व मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button