एक दिन में हाटपिपलिया में 10 इंच से भी अधिक बारिश, सबसे कम देवास में 3.6 इंच

3

देवास लाइव। पिछले 24 घंटे में जारी बारिश के दौरान पूरे जिले में सबसे ज्यादा हाटपिपलिया में 10 इंच बारिश दर्ज की गई है, वही सबसे कम बारिश देवास में 3.6 इंच दर्ज की गई है।

देखिए पिछले 24 घंटे के बारिश के आंकड़े

  • देवास 3.6 इंच
  • टोंक खुर्द 6.4 इंच
  • सोनकच्छ 6.3 इंच
  • हाटपिपलिया 10 इंच
  • बागली 6.2 इंच
  • उदयनगर 7.1 इंच
  • कन्नौद 4.2 इंच
  • सतवास 5.3 इंच
  • खातेगांव 9.13 इंच

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें