देवास लाइव। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने कोरोना वायरस संक्रमण COVID – 19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला संकट प्रबंधन समूह ( District Crisis Management Group ) का गठन किया है ।
जारी आदेशानुसार जिला संकट प्रबंधन समूह में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी , विधायक सोनकच्छ श्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार , विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा , विधायक बागली श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे , पुलिस अधीक्षक जिला देवास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास, आयुक्त , नगर पालिक निगम देवास, श्री लीलाधर उपाध्याय खेड़ापति मारुति मंदिर देवास, श्री इरफान एहमद शहर काजी सीनियर देवास, श्री अबूल कलाम जूनियर शहर काजी देवास, श्री सरदार गुरूचरण सलूजा सिक्ख समाज देवास, फादर संदीप कुमार वहाईट चर्च नगर निगम के पास देवास, श्री आमिल शाह बोरा समाज देवास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास, सिविल सर्जन जिला अस्पताल देवास, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड देवास, डॉ . योगेश वालिम्बे देवास तथा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद देवास शामिल है। उक्त दल कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप समय – समय पर आकस्मिक कार्य योजना अनुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे । समय – समय पर उपलब्धता अनुसार अन्य समाज सेवक / स्वयंसेवी संस्था / जनप्रतिनिधि को भी बैठक मे आहूत किया जा सकेगा ।
मीडिया को रखा दूर, हर बात पर असहयोग
शहर और जिले भर में मीडिया के काम को लेकर कलेक्टर ने एक मार्मिक पत्र जारी किया था जिसमे पत्रकारों के लिए खूब तारीफों के पुल बांधे गए थे, लेकिन जिला संकट प्रबंधन समूह में किसी भी वरिष्ठ पत्रकार प्रतिनिधि को स्थान नहीं दिया गया। जबकि पत्रकार जिले की नब्ज पहचानता है। मीडिया को आज भी सूचना संकलित करने में अधिकारीयों का सहयोग नहीं मिलता है। लगता है हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं।