किसानों की कर्जमाफी पूरी न कर पाने वाले अब फसल नुकसानी देखने उड़नखटोले से क्यों गए?

0
देवास लाइव। 15 महीने की अपनी सरकार और उसके बाद भी कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा हमेशा कार से अपनी विधानसभा सोनकच्छ जाते रहे हैं। सरकार रहते हुए किसानों से किये कर्जमाफी के वादे को भले पूरा न कर पाए हों लेकिन अब सरकार जाने के बाद फसल नुकसानी देखने के लिए उड़नखटोले से प्रतिनिधिमंडल को लेकर गए। सवाल उठ रहे हैं की आखिर उड़नखटोले से लाखों रूपये खर्च कर जाने की क्या जरुरत पड़ गई। पूर्व मंत्री इस खर्चे से सीधे किसानों की मदद भी तो कर सकते थे।
कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर पर मालवांचल में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआयना करने के लिए मप्र कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल हेलीकॉप्टर से देवास जिले के टोंकखुर्द गया और स्थानीय किसानो से मिलकर उनके खेतो को देख उनसे चर्चा की।
लोगों का ध्यान खीचने के लिए दिखावा ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी दिन देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र में फसल नुकसानी देखने के लिए उड़न खटोले से पहुंचे थे। बताया जा रहा है लोगों का ध्यान खीचने और झांकी जामने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल हेलीकाप्टर लेकर पहुंचा था। पैसा न होने का हवाला देते हुए पिछली कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी पूरी नहीं कर पाई थी लेकिन सरकार जाने के बाद हेलीकाप्टर में उड़ कर किसानो की फसल नुकसानी देखने जा रहे है। ऐसे में किसान अपने आप को ठगा सा तो महसूस करेगा। बहराल किसानों के नाम पर अब राजनीति भी देखने को मिलेगी। किसान पक्ष विपक्ष के उड़न खटोलों को देख कर कम से कम यह आस तो लगा लेगा की जब फसल नुकसानी हेलीकाप्टर से देखी जा रही है तो उसे मुआवजा भी तगड़ा मिलेगा। आस बरक़रार रहेगी….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें