कन्नौददेवास

कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देकर बुजुर्गों को बांटे लीफलेट, मास्क और साबुन

देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए निरंतर गतिविधियां की जा रही है।

इसी क्रम में विकासखंड कन्नौद कि स्वयंसेवक रचना पेठारी व युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, क्षेत्र के बुजुर्गों को कोरोना महामारी के लक्षण और उससे बचने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

जानकारी के साथ ही बुजुर्गों को मास्क, लीफलेट और साबुन का वितरण भी किया गया। सोशल वर्कर रूपराम पेठारी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) को क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव हेतु युवा साथियों एवं स्वयंसेवकों के द्वारा निरंतर की जा रही गतिविधियाँ, जागरूकता व सेवा कार्यों की सक्सेस स्टोरी बनाकर भेजी जाएगी जिसमें कि इस संकट की घड़ी में युवाओं के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया जायेगा।

हर दिन युवा मंडल के सदस्य मनोहर चित्रकार, अशोक पेठारी, रोजगार सहायक राकेश गोरस्या व बुजुर्ग सुखदेव, कस्तुरीबाई, कृष्णाबाई, बसुबाई, शिवलाल इत्यादि के द्वारा ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, चेहरे पर मास्क लगाने व अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोकर साफ करने की अपील की जा रही है। साथ ही नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित कलात्मक मास्क प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं से भाग लेने कि अपील कि जा रही है।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button