देवासप्रशासनिक

खबर का असर: अब निजी अस्पतालों को भी करना होगा इलाज, विधायक गायत्री राजे पवार के निर्देश के बाद स्वास्थ विभाग ने जारी किए आदेश

देवास लाइव। पिछले दिनों निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों का इलाज नहीं करने संबंधी खबर देवास् लाइव ने पब्लिश की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक गायत्री राजे पवार ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी अस्पतालों को आदेश जारी किए हैं। जिसमें सर्दी जुखाम के लिए अलग से ओपीडी खोलने के निर्देश हैं। साथ ही अन्य सभी मरीजों को इलाज देने के भी निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल किसी भी मरीज को मना नहीं कर सकते। अस्पतालों को कहा गया है कि दैनिक आधार पर इलाज किए गए मरीजों का ब्यौरा भी स्वास्थ्य विभाग को जारी करना होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के बीच निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा था। बड़ी संख्या में अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि निजी अस्पताल इस आदेश को मानते हैं या पहले की तरह मनमानी करते हैं।

कांग्रेस ने भी की थी मांग

पिछले दिनों शहर कांग्रेस द्वारा प्रेस नोट जारी कर यह बात संज्ञान में लाई गई थी कि निजी प्रैक्टिशनर मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए

san thome school
sardana
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button