कोविड के बढते संक्रमण को लेकर निजी अस्पतालो के संचालको के साथ आयुक्त ने की बैठक
देवास/ कोरोना के बढते केस को लेकर नगर निगम आयुक्त विषालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, जिला कोविड-19 टीकाकरण अधिकारी डॉ. तिवारी, देवास टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन माहेश्वरी के साथ देवास शहर के निजी अस्पतालो के प्रबंधक के साथ बैठक आहूत की गई जिसमे अस्पतालो की सम्पूर्ण जानकारी ली गई किस तरह से कोरोना के मरीज को ट्रीटमेंट हेतु एडमिट किया जाकर उनका उपचार किया जाना होगा। निजी अस्पतालो मे बेड की संख्या, उपलब्ध उपकरण, ऑक्सिीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन की व्यवस्था, ऑक्सिजन के प्रेशर इस प्रकार की सभी चर्चा की जाकर दिशा निर्देश जारी किये गये। दो दिवस का सभी निजी अस्पतालो को समय दिया गया। जिसमे सभी उपकरण, सभी व्यवस्थाओ की जानकारी निगम मे डॉ. पवन माहेश्वरी को सौंपेगें, दो दिवस पश्चात सभी निजी अस्पतालो का निरीक्षण होगा। जिसमे शासन निर्देशानुसार सभी व्यवस्था होना अनिवार्य होगा। जिला प्रषासन के साथ सभी निजी अस्पतालो को एम.ओ.यु. (अनुबंध) किया जाना होगा। इस हेतु दो दिवस का समय दिया जाकर जिन अस्पतालो का जिला प्रशासन से अनुबंध होगा उन्ही अस्पतालो मे कोविड-19 के मरीज लिये जावेगें।