देवास

दो दिन में चाकूबाजी की दो घटनाएं, अब सब्जी वाले को चाकू मारे

देवास लाइव। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में चाकूबाजी की दो घटना हो चुकी है और दोनों ही वारदातों को कम उम्र के आरोपियों ने अंजाम दिया है।

गुरुवार को बीमा अस्पताल रोड पर सब्जी का ठेला लगाने वाले एक युवक पर दो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र पिता रामबाबू लोधी 19 वर्ष निवासी नेहरू नगर देवास हेमू कालानी प्रतिमा के सामने बीमा रोड चौराहा पर सब्जी का ठेला लगाता है। एक दिन पहले धर्मेंद्र के ठेले पर जाहिद पटेल आया था, जिसे उसने कहा था कि ठेले के सामने भीड़ मत लगाओ इसी बात से नाराज होकर जाहिद गुरुवार को अपने साथी को लेकर आया और धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र की दोनों जांघ, पीठ व हाथ में चोटें आईं। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button