दुर्घटनादेवाससोनकच्छ

नरसिंहपुर में ट्रक हादसा: साेनकच्छ के एक परिवार के चार लाेगाें की माैत, रक्षाबंधन के दिन 5 भाइयाें काे छाेड़ गई एकलाैती बहन

साेनकच्छ के एक परिवार के चार लाेगाें की माैत, रक्षाबंधन के दिन 5 भाइयाें काे छाेड़ गई एकलाैती बहन

नरसिंहपुर में ट्रक हादसा: साेनकच्छ के एक परिवार के चार लाेगाें की माैत, रक्षाबंधन के दिन 5 भाइयाें काे छाेड़ गई एकलाैती बहन देवास लाइव। 5 भाइयों को राखी…

देवास लाइव। 5 भाइयों को राखी बांधने के लिए परिवार समेत जबलपुर के लिए ट्रक में बैठ रवाना हुई बहन को नहीं पता था कि यह उसकी अंतिम यात्रा होगी।

सोनकच्छ देवास निवासी किराना व्यवसायी वीरेंद्र मिजाजी (35) पत्नी पूजा के कहने पर अपनी ससुराल जबलपुर के लिए रविवार रात को सोनकच्छ स्थित घर से तेल के कंटेनरों से भरे ट्रक पर सवार होकर निकले थे। उनके साथ 11-12 साल के दो बच्चे लक्ष्य और मयंक भी थे। बजाज परिवार बसे ना चलने की वजह से अपने परिचित ट्रक चालक के ट्रक में बैठकर जबलपुर जा रहा था। ट्रक में पीछे की ओर बैठने की जगह बनाई थी और पति पत्नी और दो बच्चे इसमें सवारी कर रहे थे। ट्रक नरसिंहपुर में हादसे का शिकार हो गया और पलट गया। पूरा परिवार तेल के डिब्बे में दबकर मौत का शिकार हो गया।

मृतिका पूजा का मायका जबलपुर के दीनदयाल चौराहे के पास है और वह पांच भाइयों के बीच एकलौती बहन थी। भाइयों को जब बहन मौत की खबर लगी रो-रोकर हाल-बेहाल हाे गया। कहने लगे कौन सा उनसे गुनाह हो गया था, जो उनकी एकलाैती बहन अपने परिवार सहित राखी के दिन हमें छोड़कर कर चली गई।

सोनकच्छ में एक साथ उठी चार अर्थी
नगर में यह पहली बार हुआ जब एक साथ 4 लोगों की अर्थी निकली। श्मशान घाट में दो शवों को जलाने की व्यवस्था है। इसलिए दो शवों को अलग से जलाया गया।

साेनकच्छ के एक परिवार के चार लाेगाें की माैत, रक्षाबंधन के दिन 5 भाइयाें काे छाेड़ गई एकलाैती बहन

नरसिंहपुर में ट्रक हादसा: साेनकच्छ के एक परिवार के चार लाेगाें की माैत, रक्षाबंधन के दिन 5 भाइयाें काे छाेड़ गई एकलाैती बहन देवास लाइव। 5 भाइयों को राखी…

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button