देवास

प्रतिदिन हजारों पैकेट भोजन की व्यवस्था कर प्रवासी मजदूरों को बांट रहे हैं ग्राम खरेली के ग्रामीण

सुख का दाता सबका साथी मेरा मध्य प्रदेश है का भाव लेकर जन सेवा में जुटे हैं ग्रामीण

मध्य प्रदेश से सटे राज्यों महाराष्ट्र एवं गुजरात से प्रवासी मजदूरों का पलायन बड़ी तादाद में जारी है जिससे एबी रोड नेशनल हाईवे व्यस्त हैं। इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था में ग्राम खरेली के ग्रामीण एवं यहां के युवा, सेवा एवं समर्पण भाव से सतत राष्ट्र सेवा कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह बखूबी तरीके से कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से ग्राम खरेली के ग्रामीण युवा घर घर से भोजन के पैकेट इकट्ठा कर, साथ ही स्वयं के माध्यम से भी भोजन बनाकर के हजारो लंगर के पैकेट बना कर नेशनल हाईवे पर सामाजिक संगठनों के बने कैंप के माध्यम से वितरित कर रहे हैं। इस सेवा कार्य मे ग्रामीणजन अपनी भागीदारी बड़े उत्साह से निभा रहा है।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button