फीस माफी को लेकर पालको ने किया विद्यालय का घेराव, सौंपा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
देवास। (press note) फीस माफी व पालको की विभिन्न मांगो को लेकर पालको ने शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए सेन थॉमस स्कूल का घेराव किया और हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दीपक जाटवा के नेतृत्व में विद्यालय प्राचार्य को सौंपा। चेतन गुर्जर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 43 बालगढ़ स्थित सेंट थॉमस स्कूल के पालक विद्यालय प्राचार्य से काफी समय से फीस माफी एवं अन्य मांगो को पूर्ण किए जाने की मांग कर रहे है। लेकिन विद्यालय द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। विद्यार्थियों की फीस माफ करने को लेकर विगत दिनो तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था। जिसमें विद्यालय के सैकड़ो पालको ने हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान की। पालको की मांग है कि कोरोना महामारी को देखते हुए फीस माफ की जाए। नि:शुल्क शिक्षा अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रवेेश चालू किया जाए। स्कूल में एनसीईआरटी की किताबे लागू की जाए। यूनिफार्म व पुस्तके कहीं से भी खरीदने की स्वतंत्रता हो। विद्यालय में पालक संघ-अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन आज नारेबाजी के साथ प्राचार्य को सौंपा, जिसमे उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन दिनों में उचित निर्णय लिया जाकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर प्रदीप चौधरी, गोर्धन देसाई, डॉक्टर श्याम पटेल, मुकेश आचार्य जी, रोहित अंधोरिया, छगन पटेल, अर्जुन मुकाती, उमेश पाटिल, लक्ष्मीनारायण कुमावत, सौरभ शाह, सोनू गुर्जर, तोषिब शेख, रूपेश गर्ग, जितेन्द्र मोदी, धर्मेन्द्र कुमावत, दीपक हरियाल, लाला नागवंशी सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।