देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

बालगढ़ क्षेत्र में चाकू मारकर एक युवक की हत्या, 4 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज

2

देवास लाइव। बालगढ़ क्षेत्र में रविवार की रात को आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की उपचार के दौरान इंदौर में आज मौत हो गई। पुलिस ने 4 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

रविवार रात करीब 8 बजे बालगढ़ में आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हो गई थी। जिसमें विजु उर्फ विजय पिता हरि बहादुर ठाकुर घायल हो गया था। घायल को तत्काल एमजी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया था। जहां सोमवार सुबह युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक को 2 चाकू पेट में व एक पैर में लगा था। मामले को लेकर पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर पूर्व में भी कुछ विवाद हुए है।
औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि बालगढ़ क्षेत्र में जो घटना हुई है उसमें विजय जो कि लिस्टेड गुंडा रहा है उसका विवाद सन्नी, अश्विन, कालू और घुघरा से हुआ था। जिसे चाकू मारे गए थे और रात में एमजी अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया था। आज उसकी मौत हो गई है। हमने चारों आरोपियों पर धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और आगे की विवेचना की जा रही है।