देवास लाइव। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में एक मजदूर को बिना सुरक्षा के काम करवाना उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।
औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित कृति सोया कंपनी ठेका मजदूर सोमवार दोपहर ढाई बजे एक ठेका श्रमिक 15 फिट ऊपर सीमेंट की शीट चढ़ाने का कार्य कर रहा था उसी वक्त वह सीधा नीचे आ गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और कुछ ही समय में मौत हो गई। मृतक का नाम मदन प्रजापति (27) पिता छीतूलाल प्रजापति निवासी भौरासा है। तत्काल श्रमिक को साथी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बिना सेफ्टी के काम करते हैं श्रमिक
देवास के औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्री ऐसी हैं जहां पर श्रम विभाग के हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग द्वारा ऑडिट नहीं किया जाता। जिसके कारण श्रमिकों की जान खतरे में रहती है। ऐसे में फैक्ट्री संचालक महंगे सेफ्टी उपकरण लाने की बजाय हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर मजदूरों की जान खतरे में डालते हैं। सबसे बुरे हालात ठेका पद्धति में काम कर रहे श्रमिकों की है जिन्हें वेतन भी कम और समय पर नहीं मिलता ऊपर से काम भी बिना सेफ्टी के करवाया जाता है।