देवास लाइव। देवास में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में कोरोना के लिए चिन्हित अमलतास हॉस्पिटल पर मरीजों का दबाव बढ़ रहा है।
पिछले 2 दिनों में यहां पर 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। यही नहीं अमलतास में उज्जैन, शाजापुर और आगर जिले के मरीजों का भी इलाज किया जाता है।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी ने शहर में स्थित बीमा अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने जिलाधीश के नाम पर एक पत्र भी लिखा है।