देवास लाइव। प्रदेश की भाजपा सरकार यूं तो आम लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बना रही है। आम लोगों पर सख्ती भी की जा रही है लेकिन भाजपा के नेता इसका खुद कितना पालन कर रहे हैं यह किसी को नजर नहीं आ रहा।ताजा मामला देवास भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल से जुड़ा है जिनका समर्थकों ने देर रात को जन्मदिन मनाया और जमकर जश्न किया। इस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए।अब सभी पर खतरा इसलिए मंडरा रहा है क्योंकि 5 दिन पहले ही हाटपिपलिया में भाजपा जिला अध्यक्ष मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ बैठे थे। मंत्री अरविंद भदोरिया की पिछली रात कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्थानीय भाजपा में खलबली मच गई है।पिछले दिनों की देखने में आया कि राजनीतिक दलों प्ले वह कांग्रेस हो या बीजेपी द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और भीड़ बढ़ाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकार आम जनता के लिए तो नियमों का उल्लेख करती है लेकिन नेताओं से नियमों का पालन नहीं करवा पाती।