देवासहाटपिपलिया
वायरल सच: मुख्यमंत्री की सभा में पूजा पाठ कराने वाले पंडित की कोरोना संक्रमित होने की खबर झूठी
देवास लाइव। देवास में सोशल मीडिया पर आज एक खबर वायरल हुई। जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि पिछले दिनों हाटपिपलिया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण किया था, उसमें मौजूद पंडित की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देवास लाइव ने जब इस खबर की पड़ताल की तो पता चला कि पंडित आशीष त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री की सभा में पूजा-अर्चना करवाई थी। आशीष त्रिवेदी से दूर रहने वाले उनके मामा परिवार में किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आशीष त्रिवेदी कोरोना से संक्रमित नहीं है।
सुबह सोशल मीडिया में इस बाबत एक फेक न्यूज़ चली कि पंडित स्वयं कोरोना पॉजीटिव निकले हैं और कई वीआईपी खतरे में है। पड़ताल में यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक पाई गई।