अपराधदेवाससामाजिक

विध्यांचल और होली ट्रिनिटी स्कूल ने फ़ीस न दे पाने पर कई बच्चों को पढ़ाई से वंचित किया, अब अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी को देंगें चूड़ियाँ, सुप्रीम कोर्ट की अवमानना


देवास लाइव। अभिभावक जन कल्याण संघ की देवास इकाई ऑनलाइन क्लास से छात्रों को रिमूव करने करने पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद स्कूलों से पालन ना करवा पाने पर जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल कुशाल को सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चूड़ियां भेंट कर अपना विरोध प्रकट करेंगे। 

अभिभावक जन कल्याण संघ की देवास इकाई की अध्यक्षा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अलका तोमर , स्टेट लीगल कोऑर्डिनेटर एवं जिला सचिव एडवोकेट विकास सोलंकी एवं जिला संरक्षक श्री गोपाल जी अग्रवाल के द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अभिभावक जन कल्याण संघ के द्वारा होली त्रिनिटी स्कूल एवं विंध्याचल स्कूल की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है तथा राजनीतिक रसूख के चलते विंध्याचल जैसे स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी के हाथ कांप रहे हैं। 

 कार्यवाही करने के लिए और जिला शिक्षा अधिकारी सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश का भी पालन जिले में नहीं करवा पा रहे हैं, अतः जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उन्हें चूड़ियां एवं श्रृंगार का सामान भेंट किया जाएगा, जिसका समय 26 जुलाई दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे होगा , अभिभावक जन कल्याण संघ देवास इकाई के द्वारा समस्त अभिभावकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इकट्ठा होने के लिए तथा चूड़ियां लाने के लिए कहा गया

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button