देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: कर्मचारी कॉलोनी में पुलिस ने पकड़ा नकली बीड़ी का जखीरा, डेढ़ लाख से अधिक का माल बरामद, तीन सगे भाई गिरफ्तार

5

ग्राहक बनकर गई पुलिस नकली बीड़ी बनाने वाले के घर पर, मारा छापा..

देवास। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कर्मचारी कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी जब्त की है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह के अनुसार तीन सगे भाई अकरम अजगर और लाला शाह कर्मचारी कॉलोनी में किराए का मकान लेकर ब्रांडेड नाम पर बीड़ी पैक कर रहे थे। आरोपियों के करीब डेढ़ लाख का माल बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।