देवास

वीडियो: देवास में चूर्ण घोटाला, क्या मुख्यमंत्री का भेजा हुआ त्रिकटु चूर्ण अधिकारी पी गए

देवास लाइव। आयुष विभाग द्वारा सरकारी त्रिकटु चूर्ण पूरे शहर में लोगों को बाटा जाना था। इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़कर शहर भर में लोगों को यह चूर्ण मिला ही नहीं। दावा किया जा रहा था कि इस चूर्ण से बने काढ़े को पीने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

आयुष विभाग द्वारा सरकार की जीवन अमृत योजना के अंतर्गत त्रिकटु चूर्ण जिले भर में लोगों को घर घर जाकर दिया जाना था। लेकिन चूर्ण अधिकतर घरों तक पहुंचा ही नहीं। लगता है सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों ने ही सारा पी डाला।

5 मई को विधायक गायत्री राजे पवार के निवास से इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया था। दावा किया जा रहा है कि प्रदेश भर में दो करोड़ लोगों को यह चूर्ण बांटा जा चुका है। देवास में कुछ वार्डों को छोड़कर अब तक यह चूर्ण वितरित नहीं हुआ है।
लोगों ने बताया कि आंगनवाड़ी द्वारा यह चूर्ण सिर्फ सर्दी जुखाम वाले व्यक्ति को वितरित किया जा रहा है, उनसे समग्र आईडी भी मांगी जा रही है। जबकि विभाग का दावा था कि हर घर में यह चूर्ण निशुल्क वितरित किया जाएगा।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button