देवासनेमावरप्रशासनिक

वीडियो: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे नेमावर, बाढ़ पीड़ितों को देंगे राहत

बाढ़ से प्रभावित मकानों, खेतों, अनाज, राशन सभी का सर्वे कर उचित राहत राशि हितग्राहियों को दी जायेगी – मुख्‍यमंत्री चौहान

  • फ्लाय ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा – मुख्‍यमंत्री श्री चौहान

  • मुख्‍यमंत्री ने नेमावर में बाढ़ पीडितों से कहा कि सरकार राहत राशि देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी

देवास 01 सितम्‍बर 2020/ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को देवास जिले के नेमावर पहुंचे तथा बाढ़ पीडितों को सम्‍बोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सम्‍पूर्ण नेमावर क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहा है। हर व्‍यक्ति जो बाढ़ से प्रभावित हुआ है उसके मकान, खेतों, अनाज, राशन एवं अन्‍य नुकसान का सर्वे कर उचित राहत राशि हितग्राहियों को दी जायेगी। इस अवसर पर उन्‍होंने घोषणा की कि केन्‍द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से बात करके नेमावर में फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार जनता के लिए है और सरकार बाढ प्रभावितों को राहत राशि देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि वे 05 दिनों के भीतर दूसरी बार खातेगांव आये है। पूर्व में सोयाबीन फसल की खराब स्थिति को देखने आये थे और आज बाढ़ प्रभावितों का दुख बांटने आये है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की तवा, बारना, शक्कर नदी एवं नर्मदा नदी में बाढ़ आने से उससे संबंधित जिलों की स्थिति बिगड़ गई। दो-दो मंजिला मकान बाढ़ में डूब गये। उन्‍होंने बताया कि वे स्‍वयं रात भर जागकर उन्होंने बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखी। जिला प्रशासन पर सख्‍ती बरती, यह स्थिति ऐसी थी की यदि निरन्‍तर नजर न रखी तो भारी तबाही मचा सकती थी। रात के दो से तीन बजे के बीच अपनी जान बचाकर पेडों पर बैठे लोगों को एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला। 300 लोगों का रेस्‍कयू करके उन्‍हें हैलिकाप्‍टर द्वारा सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि आपदा की इस घडी में किसी की जान जाने नहीं दी। किसी भी बेटा, बेटी या भाई को बाढ में डुबने नहीं दिया गया। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब वे मुख्‍यमंत्री बने तब प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रसार था। जिलों में दवाईयां, आक्‍सीजन सिलेन्‍डर, चिकित्‍सक, अस्‍पताल की स्थिति बेहतर नहीं थी। उन्‍होंने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए एक बेहतर व्‍यवस्‍था बनाई। कोरोना वायरस से निपटे तो सोयाबीन की फसल खराब हो गयी, फिर बाढ़ की स्थिति आ गई। इन सब संकटों का सामना हमने साहस के साथ किया। शायद इसीलिये भगवान ने मुझे मुख्‍यमंत्री बनाकर भेजा ताकि संकट की इस घडी में प्रदेशवासियों के काम आ सकू। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज भी संकट एवं परेशानी है फिर भी में कही से भी पैसे का इंतजाम करूंगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रात्रता पर्ची के आधार पर 03 सितम्‍बर से हितग्राहियों को 50-50 किलो का राशन दिया जायेगा ताकि उनके घर में चूल्‍हा जलता रहे। भारत सरकार से फसल बीमा की तिथि 4-5 दिन और आगे बढाने की बात की गई है। क्‍योंकि अंतिम तिथि 31 अगस्‍त तक कई किसान अपना पंजीयन नहीं करा पाये है। उन्‍होंने कहा कि फसल बीमा पंजीयन में मंत्रियों एवं विधायकगणों को भी कार्य में लगाया जायेगा।
विधायक श्री आशीष शर्मा ने कहा कि नेमावर में आई बाढ़ से आसपास के 30 गांव प्रभावित हुए है। मकान, दुकान एवं खेतों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से मांग की कि बाढ़ से हुए नुकसान का उचित मुआवजा हितग्राहियों को दिया जाये। उन्‍होंने कहा कि किसान की फसल का जो नुकसान हुआ है, उसे भी बाढ़ से हुए नुकसान के अं‍तर्गत गिना जाये। विधायक श्री शर्मा ने बताया कि बाढ़ से खेती एवं व्‍यवसाय चौपट हो चुके है।
इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्‍याण एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण, प्रिन्‍ट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा उज्‍जैन संभाग कमिश्‍नर श्री आनंद कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्‍ता, डीआईजी श्री मनीश कपूरिया, कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अ‍धीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह उपस्थि‍त रहे।
मुख्‍यमंत्री ने क्षतिग्रस्‍त कच्‍चे मकानों एवं दुकानों के सामानों की क्षति की राहत राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किये
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा ग्रस्त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि के प्रमाण वितरित किये। जिसमें मकान व खाद्यान्न छति के लिए नेमावर निवासी सूरज बाई पति जगदीश, सिरालिया रेवातीर निवासी रमेश पिता श्यामलाल, भंवर सिंह पिता जस्सू, मोहनलाल पिता चुन्नीलाल तथा मिर्जापुर निवासी रासत खां पिता कालू को 95-95 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के प्रमाण-पत्र प्रदान किये तथा दुकान के सामान में क्षति होने से नेमावर निवासी कृष्णकांत पिता नर्मदा प्रसाद शर्मा, राकेश व्यास पिता कमल किशोर, बसंत राठौर पिता सुंदरलाल, उपकार पिता बंशीधर तथा शरद पिता जुगल किशोर को 12-12 हजार रुपये राशि के प्रमाण-पत्र वितरीत किये।
नेमावर में बाढ प्रभावित वार्डो का किया भ्रमण
मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नेमावर के बाढ प्रभावित वार्ड क्रमांक 03 एवं 13 का भ्रम‍ण किया। क्षतिग्रस्‍त मकानों, दुकानों एवं सामानों की स्थिति का अवलोकन किया। मौके पर ही उन्‍होंने सभी को आश्‍वस्‍त किया कि सरकार जनता की सरकार है और संकट की इस स्थिति में सरकार जनता के साथ खडी है। नुकसान की भरपाई प्राथमिकता से की जायेगी। उन्‍होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि राहत राशि देने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाये।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button