देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास: बहन बनाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को 12 घंटे में किया गया गिरफ्तार

0

देवास। रिश्तों को शर्मसार करने वाले एक मामले में देवास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता को बहन बनाकर विश्वास में लिया और पिछले एक साल से उसे मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

एक साल से दहशत में थी पीड़िता

थाना औद्योगिक क्षेत्र में दर्ज शिकायत के अनुसार, 32 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आरोपी विरेंद्र सोलंकी (30) निवासी ग्राम मुरावर, तहसील जावर, जिला सीहोर ने उसे बहन बनाकर विश्वास में लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के परिवार से नजदीकियां बढ़ाई और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही देवास पुलिस ने गंभीरता से कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1207/2024 के तहत धारा 376(2)(एन) और 506(2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।