back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासदेवास पुलिस ने साइबर ठगी पर लगाम कसी, हजारों रुपये की रकम...

देवास पुलिस ने साइबर ठगी पर लगाम कसी, हजारों रुपये की रकम बरामद

देवास (20 नवंबर): देवास पुलिस ने जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक अभिनव पहल की है। ‘ऑपरेशन साइबर’ नामक इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक हजारों रुपये की ठगी गई रकम बरामद की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने जिले में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में शामिल ‘साइबर मित्र’ नामक पुलिस कर्मचारी साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों को तुरंत दर्ज करते हैं और आरोपियों की तलाश में जुट जाते हैं।
हाल ही में, कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली पुजा महाजन से 46 हजार रुपये की ठगी हुई थी। साइबर मित्रों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगी गई रकम को बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक गेहलोद ने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस जनता को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है।

पुलिस चौपालों के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों के तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में बताया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अज्ञात नंबर से आए संदेश या कॉल पर विश्वास न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कहा कि देवास पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिले में साइबर अपराधों को पूरी तरह से खत्म किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे साइबर अपराधों की शिकायत तुरंत पुलिस में दर्ज कराएं।


इस अभियान में निरीक्षक श्री अजय गुर्जर, उनी कपिल नरवले, प्रआर सचिन चौहान, प्रआर.गीतिका कानुनगो, निशा पाटोरिया, आर.आरती सिंह चौहान, आर मोनू राणावत और राहुल बडोले ने अहम भूमिका निभाई है।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments