देवास लाइव। मंगलवार की शाम स्टेशन रोड के नजदीक एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया था। देर रात एनडीआरफ के रेस्क्यू में एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन 10 माह का बच्चा और युवती दोनों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
शुरुआती दौर के रेस्क्यू में पुलिस और नगर निगम की टीम ने 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। रात में भोपाल से एनडीआरएफ की टीम ने आकर मोर्चा संभाला और देर रात रेहान नाम के एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्य से इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार
सिमरस पिता फिरोज उम्र 23 वर्ष और आहिल पिता आदिल शेख उम्र 10 माह कि मलबे में दबने से मौत हो गई।