देवास

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


देवास। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 19,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारी अपनी मुख्य 2 मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। 


संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि हमारी दो मुख्य मांग मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 5 जून 2018 को पारित की गई नीति के अनुसार नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए एवम् निष्कासित साथियों एवम् सपोर्ट स्टाफ साथी जो आउटसोर्स एजेंसी में कर दिए गए हैं उन्हें तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाए को लेकर 17 से 23 मई से संविदा कर्मचारी विभिन्न तरीको से आंदोलनरत है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक हमारी मांगे नही मानी, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। 24 मई से देवास जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। समस्त कर्मचारी कार्य बंद कर धरना देंगे।

san thome school
sardana
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button