सनफार्मा में काम करने वाला श्रमिक निकला कोरोनावायरस पॉजिटिव, पिता टाटा में काम करते हैं
देवास लाइव। सन फार्मा कंपनी में ठेकेदारी पर काम करने वाला युवक सचिन पिता राजेश कुमावत निवासी मेंडकी चक की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। सचिन के पिता टाटा कंपनी में काम करते हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोनों कंपनियों में प्रबंधन सतर्क हो गया है।
सीएमएचओ डॉ आरके सक्सेना के मुताबिक सन फार्मा से श्रमिक की कांटेक्ट हिस्ट्री मंगाई गई है। जिस एरिया में वह काम करता था उसे सील किया जा सकता है। इधर बताया जा रहा है टाटा प्रबंधन ने भी श्रमिक के पिता को घर पर क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा है। बताया जा रहा है सचिन 12 मई तक सन फार्मा की बस से ड्यूटी पर जाता रहा और इस दौरान कई लोगों के संपर्क में आया।
इधर सन फार्मा प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कर्मचारी को कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला है और हम स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग कर रहे हैं। श्रमिक एक छोटे से नॉन मैन्युफैक्चरिंग अनुभाग में काम करता था। उसके सहकर्मियों की पहचान कर उन्हें परीक्षण के लिए कहा जा रहा है।