देवास

सांसद विधायक द्वारा 2 करोड के विकास कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण भूमिपूजन एवं कार्य प्रारंभ

देवास/ शहर मे संासद एवं विधायक निधी व निगम निधी से किये जाने वाले विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण, भूमिपूजन एवं कार्य प्रारंभ देवास सांसद महेन्द्र सोलंकी के मुख्य आतिथ्य मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की अध्यक्षता मे तथा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के विशेष आतिथ्य मे संपन्न हुआ।जिसमे अतिथीयो द्वारा कालूखेडी मे 10 लाख की लागत से नवीन पाईप लाईन का लोकर्पण किया गया। सांसद, विधायक द्वारा मक्सी रोड बायपास पर 23 लाख 20 हजार की लागत से निर्मित होने वाले नवीन फायर स्टेशन का शिलान्यास, मीठा तालाब के पास 97 लाख 20 हजार की लागत से नवीन मछली मार्केट निर्माण, मार्ग सीमेंटीकरण, पेवर्स ब्लॉक लगाने के कार्यो का शिलान्यास, राधागंज बागरी मोहल्ला मे 10 लाख 47 हजार की लागत से मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, मोती बंगला पुराना मछली मार्केट पर 23 लाख 20 हजार की लागत से नवीन फायर स्टेशन का शिलान्यास, गोमती नगर मे 15 लाख की लागत से मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, रामचन्द्र नगर मे 9 लाख 22 हजार की लागत से बनने वाले मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, ढांचा भवन मे शासकीय स्कुल मे 15 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन अतिथीयो द्वारा किया गया।इन अवसरो पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी, मदनलाल कहार, शशिकांत यादव, राजेश यादव, अर्जुन यादव, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अजय पंडित, विशाल रघुवंशी, संजय दायमा, रामेश्वर दायमा, रामप्रसाद सुर्यवंशी, धर्मेन्द्रसिह बैस, गणेश पटेल, राजेश यादव, भरत चौधरी, मिलिंद सोलंकी, सत्यनारायण वर्मा, अजय पंडित, संतोष पंचोली, यशवंत तिवारी, विमल शर्मा, मेहरबान सुर्यवंशी, विशाल पवार आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button