देवास लाइव। नगर निगम द्वारा शहर में डाली गई सीवरेज योजना में कनेक्शन के लिए लोगों से शुल्क मांगा जा रहा है। शहर कांग्रेस ने इस पर आपत्ति ली है। कांग्रेस की मांग है कि यह कनेक्शन निशुल्क किया जाना चाहिए।
कई वार्डों में सीवरेज योजना का काम पूरा हो गया है और रहवासियों से ऑनलाइन या नगर निगम में निर्धारित शुल्क जमा कर कनेक्शन लेने के लिए कहा जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि सीवरेज प्रोजेक्ट में कनेक्शन लेने को लेकर ना तो पिछली चुनी हुई परिषद में कोई निर्णय हुआ है ना सीवरेज प्रोजेक्ट बनने के दौरान इस तरह का कि कोई बात हुई है। बावजूद नगर निगम के अधिकारी एकतरफा निर्णय लेते हुए शहर के लोगों पर यह शुल्क का बोझ लगा रहे है ।
एक ओर कोरोना महामारी व विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भारी बिल दिए जा रहे। शहर के लोग पहले ही परेशान हैं दूसरा नगर निगम के द्वारा इस तरह के शुल्क से लोगों में रोष है। आम नागरिकों को क्या लेना देना उनके घर से निकली लाइन पुरानी नालियों में जुड़ी हुई है। वह पैसे देकर क्यों सीवरेज कनेक्शन लेगा। यह तो नगर निगम को चाहिए कि वह हर घर की निशुल्क रूप से नालियों को सीवरेज की नालियों से जोड़ें।
कांग्रेस नगर निगम के द्वारा लिए जाने वाले शुल्क का विरोध करती है वही मांग करती है कि नगर निगम कमिश्नर तत्काल जनहित में निर्णय लेते हुए शुल्क जमा करने वाला निर्णय वापस ले।