देवासनगर निगम

स्वच्छ देवास स्वस्थ्य देवास के तहत स्वच्छता सैनिको का निगम द्वारा सम्मान

देवास लाइव। स्वच्छ देवास, स्वस्थ्य देवास के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी प्रारंभ की। नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता सैनिको द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति समपर्ण एवं निष्ठा भाव से सफाई कार्य किया जा रहा है।

पुरस्कार देते हुए निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान

सफाई सैनिको द्वारा शहर के 5 झोनो मे निष्ठा एवं लगन से अपने-अपने वार्डो मे सफाई करते हुये वार्डो मे भी रहवासियो के बीच भी व्यवहारिकता की जगह बनाई। निगम के सभी सफाई सैनिको द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 तैयारी हेतु कमर कसी है।

नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा 5 झोनो मे से माह जुलाई एवं अगस्त 2020 मे सफाई कार्यो मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले निगम सफाई सैनिको रामप्रसाद पिता नन्नुजी, मन्नान पिता फकरू, चन्दू पिता झारू, पदमा पति सुनिल, नेहा पति अजय, मंगल पिता जगदीश, सीताबाई पति नगजीराम, रीनाबाई पति यशवंत, विजय पिता बालकिशन, नरेन्द्र पिता छगनलाल को स्वच्छता कार्यो मे उत्कृष्ठ कार्य किये जाने हेतु नगर निगम कार्यालय मे प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा निगम के सभी सफाई सैनिको द्वारा शहर मे दिन के साथ रात्रीकालीन सफाई कार्य भी किया जा रहा है। किये जा रहे सफाई कार्य पर उनकी भी प्रशंसा की गई।

आयुक्त द्वारा कहा गया कि वार्डो मे स्वच्छता के लिये उत्कृष्ठ सफाई कार्य करने वाले सफाई सैनिको को प्रतिमाह सम्मानित किया जावेगा। साथ ही सभी सफाई सैनिको से अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के सर्वेक्षण मे देवास शहर को टॉप-5 मे लाने हेतु संकल्पित रहें। आयुक्त ने शहर के सम्पूर्ण 45 वार्डो के रहवासियो से भी अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण मे अपनी भगीदारी दर्शाते हुये सफाई सैनिको को एवं घरो घर आने वाली कचरा गाडी के कर्मचारियो को अपना सहयोग देते हुये देवास शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु टॉप-5 मे लाने के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस हेतु गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे एकत्रित कर कचरा गाडी मे डालें।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button