कोरोनादेवास

29 जुलाई का टीकाकरण प्रोग्राम, देखिए डिटेल

 देवास लाइव। 29 जुलाई के टीकाकरण के लिए आज 28 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे से ऑनलाइन स्लॉट ओपन हो रहे हैं।

जिले में 29 जुलाई 2021,गुरुवार को शहरी क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 16 सत्र आयोजित होंगें।

—————-

 16 सत्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। 

………………………

जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा।

Dpr ads square

———

कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 28 जुलाई 2021 को  दोपहर 3.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गये है।

        देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में  आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह, के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं।

       मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास शहरी क्षेत्र मे 29 जुलाई 2021,को कोविड-19 टीकाकरण, के 16 सत्र आयोजित होंगे।।जिसमें 16 सत्रो पर कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे।    इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। सत्र साइट नाम मल्हार स्मृति मंदिर देवास , आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोरहा देवास , गीता भवन देवास ,भंडारी अस्पताल देवास, शिशु विहार स्कूल, मिल रोड  चिमनाबाई के सामने, न्यू चिल्ड्रन होम मोती बांग्ला देवास, न्यू इरा स्कूल आवाज नगर, शांति बाल निकेतन तारानी कॉलोनी देवास, एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज गंगा नगर देवास, हिमालय अकादमी राधागंज देवास ,सरकारी स्कूल अलॉट पायेगा नयापुरा देवास वार्ड-नं .36, इसलामिया क्रामिया स्कूल शुकरवारिया हाट, देवास मिडिल स्कूल नं 02 खारी बावडी देवास, सरस्वती विद्या मंदिर सम्रातपुरी बालगढ़ ,संजीवनी क्लीनिक बालगढ़, ब्राइट स्टार स्कूल इंदिरा नगर देवास, मे आयोजित होंगे। कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज जिन्होंने लगवा लिया है प्रथम डोज के 84 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं हैं । कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।  पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19  टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Royal Group
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें