अपराधदेवासपुलिस

वीडियो: जुएं के अड्डे का वीडियो वायरल होने के मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

देवास लाइव। औद्योगिक क्षेत्र थाने के एरिया में सरेआम जुए का अड्डा चलने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।

वीडियो देखें 👇👇https://fb.watch/cQkZa1BPDL/

Dpr ads

https://fb.watch/cQkZa1BPDL/

https://fb.watch/cQl1-NqJIH/



बीट इंचार्ज एसआई जितेंद्र यादव, एएसआई पूनमचंद सोलंकी, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम व आरक्षक सुरेश को निलंबित किया है वहीं थाना प्रभारी अनिल शर्मा को शोकाज नोटिस जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के आठ खंबा इलाके में तंबू गाड़ कर सरेआम जुआ सट्टा चल रहा था। एक पत्रकार द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई जिसके बाद उसके साथ बदसलूकी की गई। उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और जुआरियों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला और प्रकरण पंजीबद्ध किया। मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई।

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें