देवास
61 वर्षीय महिला के साथ 24 वर्षीय आरोपी ने किया रेप, आरोपी गिरफ़्तार
धर्मेंद्र शर्मा
देवास लाइव। बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी चुरलाई की एक 61 वर्षीय महिला ने पड़ोसी युवक द्वारा बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी युवक आनंद पिता अंतर सिंह की उम्र मात्र 24 वर्ष बताई जा रही है।
महिला ने पुलिस को बयान दिया है 30 जून और 1 जुलाई की दरमियानी रात जब वह अपने घर में सो रही थी, तभी पीछे के दरवाजे से आरोपी आनंद पिता अंतर सिंह घर में घुस आया और जबरिया बलात्कार किया।
महिला इसके बाद बेहोश हो गई, जब वह होश में आई तब उसने बगल में रहने वाली बहू और फोन पर बेटे को सूचित किया और थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बरोठा थाना प्रभारी ओपी अहीर में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।