देवासप्रशासनिक

74 वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया

देवास 06 दिसम्बर 2020/ डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड देवास कार्यालय परिसर में 74वाँ होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीएसपी देवास विवेक सिंह, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री शिवराज सिंह चौहान अन्य पुलिस अधिकारी एवं होमगार्ड के सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिहं चौहान ने कहा है कि भारतीय गृह रक्षक (होमगार्ड) के बलों ने आपातकालीन एवं प्राकृतिक आपदा एवं विपदा की स्थिति में नागरिकों की जान बचाने में हमेशा ही तन्मयता से न सिर्फ जिम्मेवारी निभाई है अपितु आम नागरिकों के जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला है।इसके पूर्व सर्वप्रथम अपर कलेक्टर श्री चौहान को परेड कमांडर द्वारा सलामी दी गई। परेड में प्लाटून कमाण्डर (2) एएसआई (1) पीसीव्ही (1) होमगार्ड सैनिक (189) तथा एसडीईआरएफ सैनिक (9) कुल 203 का बल उपस्थित रहा । परेड में चार प्लाटून थे व परेड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर सुश्री वीना कौशल द्वारा किया गया। प्रथम प्लाटून में एएसआई श्री माखन सिंह पंवार, दूसरे प्लाटून में व्हीपीसी श्री मानसिंह नागर, तीसरे प्लाटून में श्री राज नारायण मन्डलोई एवं चौथे प्लाटून में सीक्यूएम श्री रविन्द्र बैरागी द्वारा नेतृत्व किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदय तथा माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय गृहमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समस्त परेड कमांडरो का परिचय लिया गया। परेड के पश्चात मुख्य अतिथि ने एसडीईआरएफ की बाढ़ बचाव सामग्रियों का अवलोकन किया व जानकारी ली ।

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button