देवासनगर निगम

प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर निगम श्रेणी में देवास प्रदेश में प्रथम स्थान पर


देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पूरे देश के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर आवासहीन परिवारों को पक्के आवास दिये गये जिससे लाभान्वित हितग्राहियों के उनके स्वयं के घर का सपना साकार हुआ।

इस महत्वाकांक्षी योजनाओं में केन्द्र शासन के लक्ष्य अनुरूप प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाये जाने हेतु आवास योजना के बीएलसी घटक अन्तर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन द्वारा योजना में क्रियान्वयन हेतु विभिन्न मापदण्ड निर्धारित किये गये जैसे निर्धारित समय अवधि में भवन निर्माण की प्रगति, विभाग द्वारा संबंधित कार्यों में प्रगति एवं हितग्राहियों को निश्चित अवधि में शासन से प्राप्त राशि के वितरण इत्याघ्दि आधार पर 10 अंक निर्धारित किये गये थे। जिसमें नगर निगम की केटेगिरी देवास नगर निगम द्वारा नगर निगम श्रेणी में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया।

देवास नगर निगम द्वारा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन एवं सभी परिषद सदस्यों ने नगर निगम की टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से हमारे गरीब परिवारों को उनके रहने के लिये पक्के मकान प्राप्त हुए हैं जिसमें वे अपने परिवार सहित सुखमय जीवन जी रहे हैं। सभापति रवि जैन ने निगम की टीम को बधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री की इस योजना के साथ अन्य कई योजनाओं का लाभ हमारे गरीब परिवारों को मिल रहा है। जिसमें अपने आवास के साथकृसाथ स्व रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अगवाल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की नगर निगम की पूरी टीम के साथ देवास नगर निगम को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर तथा निगम की पूरी टीम को इस योजना में उत्कृष्ठ कार्य के लिये बधाई एवं शभकामनाएं दी वहीं पूरी टीम ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल का एवं आयुक्त रजनीश कसेरा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा श्री अग्रवाल के साथ उत्साह पूर्वक उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, कार्यपालन यंत्री इन्दुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, जितेन्द्र सिसौदिया, दिनेश चौहान,अशोक दुबे सहित पूरी टीम ने केक काट कर उत्साह जताया।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button