देवासप्रशासनिक

Video: देवास में क्षिप्रा शुद्धिकरण समिति का औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षण, अरिहंत इंजीनियरिंग पर कार्यवाही

देवास, 22 मार्च 2024: क्षिप्रा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए गठित जिला स्तरीय क्षिप्रा शुद्धिकरण समिति ने आज अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री बिहारीसिंह के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक–01 का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अरिहंत इंजीनियरिंग नामक इकाई द्वारा सीवरेज का प्रदूषित जल नदी में बहाया जा रहा था। समिति ने तुरंत पंचनामा बनाकर कार्यवाही शुरू की और अन्य इकाइयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खुदाई कर अन्य इकाइयों की ईटीपी (Effluent Treatment Plant) एवं एसटीपी (Sewage Treatment Plant) की भी जांच की गई।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:

  • अरिहंत इंजीनियरिंग द्वारा प्रदूषित जल बहाया जा रहा था।
  • समिति ने पंचनामा बनाकर कार्यवाही शुरू की।
  • अन्य इकाइयों का निरीक्षण और खुदाई की गई।
  • ईटीपी और एसटीपी की जांच की गई।
  • भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button