देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही, आज बंद हुए स्कूली परिवहन के साधन

5

देवास पुलिस ने स्कूली वाहनों पर मापदण्डों के अनुसार अनियमितता पाये जाने पर बिना परमिट और क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करते हुए बस, ऑटो, मैजिक और वैन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की। यातायात पुलिस ने कुल 45 वाहनों की जांच की, जिसमें से 24 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक देवास ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कार्यवाही के साइड इफेक्ट

इस कार्रवाई के बाद शहर में कई स्कूलों से जुड़े ऑटो, मैजिक और बसें बंद हो गईं। पुलिस की सख्ती के कारण ये वाहन बच्चों को लेने नहीं गए, जिससे अभिभावकों के सामने समस्या खड़ी हो गई। उन्हें खुद ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ा।

इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि देवास पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था, लेकिन इसका सीधा असर शहर के स्कूली परिवहन व्यवस्था पर पड़ा।